भारत में महिलाओं की सैलरी पुरुषों से 25% कम, प्रमोशन में भी भेदभाव: स्टडी - WittySaga

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 6 March 2017

भारत में महिलाओं की सैलरी पुरुषों से 25% कम, प्रमोशन में भी भेदभाव: स्टडी


नई दिल्ली. भारत में महिलाओं की सैलरी पुरुषों के मुकाबले 25% कम होती है। इसके अलावा ज्यादातर वर्किंग वुमन का मानना है कि उन्हें प्रमोशन के मौके भी पुरुषों की तुलना में कम मिलते हैं। मॉन्सटर सैलरी इंडेक्स की रिपोर्ट में सोमवार को यह दावा किया गया है। और क्या है रिपोर्ट में...       - रिपोर्ट के मुताबिक मैन्यूफेक्चरिंग और आईटी सेक्टर्स में वेतन का अंतर ज्यादा है।  - रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाएं एक घंटे में 259.8 रुपए कमाती हैं जबकि पुरुष 345.80 रुपए कमाते हैं। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट एक सर्वे के आधार पर तैयार की है। - 68.5% महिलाओं को लगता है कि उनके काम को हल्के में लिया जाता है। 62.4% महिलाओं को लगता है कि तमाम दावों के बावजूद उनके मेल काउंटरपार्ट्स को प्रमोशन के मौके ज्यादा मिलते हैं।    कैसे किया गया सर्वे? - मॉन्सटर ने सर्वे के लिए देश की 2000 वर्किंग से बातचीत की और उनसे जुड़े आंकड़े जुटाए। 68.5% महिलाओं ने माना कि तमाम कोशिशों और दावों के बावजूद हालात में बहुत ज्यादा फर्क नहीं आया है। यानी पुरुषों को अब भी ज्यादा तवज्जो दी जाती है।  - सर्वे के मुताबिक,...

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages