LIVE: पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी एयरपोर्ट, अब से कुछ देर बाद मेगा रोड शो - WittySaga

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 5 March 2017

LIVE: पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी एयरपोर्ट, अब से कुछ देर बाद मेगा रोड शो



अब से कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में रोड शो शुरू होने वाला है. पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. पांडेयपुर चौराहा से पीएम का रोड शो के लिए काफिल निकलेगा, और महात्मा गांधी विद्यापीठ पर जाकर खत्म होगा.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के खेल मैदान में एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
रोड शो और सभा को संबोधित करने के बाद आज पीएम मोदी रात वाराणसी में ही गुजारेंगे. उन्होंने शनिवार को ही कहा था कि कल रात वो वाराणसी में ही ठहरेंगे.

दरअसल रविवार को पीएम का रोड शो दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाला था, लेकिन अचानक समय में बदलाव किया गया. बताया गया कि वक्त बढ़ा दिया गया. यह रोड शो पांडेय पुर चौराहा, हुकुलगंज, चौकाघाट, तेलीयाबाग, पटेल धर्मशाला और सिंह मेडिकल चौराहा होते हुए काशी विद्यापीठ पहुंचेगा.
शनिवार को हुए रोड शो पर विवादवहीं शनिवार को PM द्वारा किए गए रोड शो पर विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने EC से शिकायत की थी कि प्रशासन की अनुमति के बिना PM ने रोड शो आयोजित किया. कांग्रेस से शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने स्थानीय प्रशासन से इस बाबत जवाब तलब किया है. वहीं इस पूरे मामले पर आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से बात की है. केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान में कहा है कि शनिवार को PM का रोड शो था ही नहीं, पीएम काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर के दर्शन करने गए थे, रास्ते में जनसैलाब उनके साथ जुड़ गया.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक PM मोदी शाम 6 बजे काशी विद्यापीठ खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages