अखिलेश सरकार पर चौतरफा दबाव, रेप केस में प्रजापति का सहआरोपी अरेस्ट - WittySaga

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 6 March 2017

अखिलेश सरकार पर चौतरफा दबाव, रेप केस में प्रजापति का सहआरोपी अरेस्ट


रेप केस में फरार चल रहे यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के साथ इस मामले में सहआरोपी चंद्रपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत सिंह ने बताया कि चंद्रपाल को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. वह पहले यूपी पुलिस में सिपाही था, लेकिन इस मामले सहआरोपी बनाए जाने के बाद उसे निष्कासित कर दिया गया था.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी पुलिस ने गायत्री प्रजापति और उनके सहयोगियों अशोक तिवारी, पिंटू सिंह, विकास शर्मा, चंद्रपाल, रूपेश और आशीष शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376डी, 511, 504, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज किया था. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि साल 2014 में गायत्री के आवास पर उसके साथ गैंगरेप हुआ था.
MUST READ: जानिए, 5 साल में कैसे धनकुबेर बन गए गायत्री प्रजापति!
उधर, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से भी गायत्री प्रजापति को राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने गिरफ्तारी को लेकर कोई आदेश नहीं दिया था, बल्कि यूपी पुलिस को केस दर्ज करके जांच करने आदेश दिया था. ऐसे में यदि पुलिस चाहें, तो गायत्री को गिरफ्तार कर सकती है. इससे राहत के लिए गायत्री को संबंधित कोर्ट में जाकर याचिका देनी चाहिए.
बताते चलें कि गायत्री प्रजापति के खिलाफ नॉन बेलेबल वॉरंट जारी करने के बाद से ही यूपी पुलिस उनके सभी ठिकानों पर दबिश दे रही है. करीबियों से पूछताछ की जा रही है. सभी फोन नंबर को ट्रैकिंग पर लगाए गए हैं. उनकी तलाश मे दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, बिजनौर, कन्नौज, बुलन्दशहर समेत तीन दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी हुई है.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages